WhatsApp Proxy Kya Hai 2023 – With Free Proxy Address List

WhatsApp Proxy Kya Hai

Last Updated on जनवरी 14, 2023 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि WhatsApp Proxy Kya Hai | व्हाट्सएप हर बार कोई ना कोई फीचर्स लाते रहते है और इस बार व्हाट्सएप ने Proxy का फीचर्स लाया है |

अगर आपको भी व्हाट्सएप Proxy के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढे ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जाए |

WhatsApp Proxy Kya Hai

क्या होता है की कभी कभी व्हाट्सएप का सर्वर ज्यादा समय के लिए Down हो जाता है तो उस टाइम पर आप किसी से भी व्हाट्सएप पर बात नही कर पाते है इसलिए अगर आप उस टाइम पर Proxy का इस्तमाल करेंगे तो आप सर्वर डाउन के समय में भी किसी से Chatting और डॉक्यूमेंट शेयरिंग कर सकते है |

अगर आप ये सोच रहे है की Proxy का इस्तमाल हम हर पल कर सकेंगे तो जी नही ऐसा नहीं है, Proxy से आप बस व्हाट्सएप सर्वर डाउन होने पर ही Connect कर सकते है |

अब अगर किसी देश में वाट्सएप Ban है तो आप प्रॉक्सी का इस्तमाल करके व्हाट्सएप का इस्तमाल कर पाएंगे भले ही उस देश में Whatsapp ban ही क्यू ना हो लेकिन Proxy के जरिए आप लोग व्हाट्सएप चला सकते है |

WhatsApp Proxy Setting कैसे करे ?

दोस्तो, इस फीचर्स को Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर Proxy को Enable करना होगा उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे

Step 2: उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 3: फिर Settings पर क्लिक करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 4: उसके बाद Storage And Data पर क्लिक करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 5: उसके बाद सबसे नीचे में आपको Proxy Settings के ऑप्शन मिलेंगे उस पर क्लिक करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 6: उसके बाद Use Proxy को Enable करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 7: उसके बाद Not Set पर क्लिक करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 8: फिर आपको Proxy लिखना है और फिर Save पर क्लिक करना है |

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

नोट: Proxy में क्या लिखना है वो भी मैं आपको बताऊंगा इसलिए हमारे साथ बने रहे |

इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप पर Proxy को Enable कर सकते है|

Free Proxy Address For WhatsApp In India ?

दोस्तो, सबसे पहले हम ये जानते है की हमको फ्री में प्रॉक्सी कैसे मिलेंगे तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे Free Proxy List लिख कर और फिर सबसे पहला वेबसाइट पर क्लिक करे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

Step 2: उसके बाद आपको बहुत सारा Proxy का लिस्ट मिल जाएंगे , आपको जो भी Proxy लेना है उसका IP एड्रेस को कॉपी कर लेना है और फिर अपने व्हाट्सएप के Proxy में जा कर Paste कर दे

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

WhatsApp Proxy Use करते समय ध्यान देने वाले बात:

दोस्तो, आप जिसका भी Proxy Use करते हो लेकिन आपको कुछ बाते का ध्यान देना होगा |

443: अगर आपके Proxy में 443 है तो इसका मतलब ये है की आपका Proxy End To End Encrypted है

5222: अगर आपके प्रॉक्सी में 5222 है तो इसका मतलब ठीक ही है क्यू की ये Whatsapp का Default है

80: अगर ऐसा Proxy है तो Use मत करना क्यू की ये Encrypted नही होता है हालाकि 8080 Use कर सकते है

8443: ऐसा प्रॉक्सी है तो Use कर सकते है क्यू की ये Encrtpted होता है |

8222: ऐसा Proxy भी है तो आप Use कर सकते है |

अगर आपके व्हाट्सएप में Proxy का ऑप्शन नहीं आया है तो कैसे लाए ?

दोस्तो, अगर आपके व्हाट्सएप में Proxy का फीचर्स नही आया है तो उसको लाने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले आपको Playstore में जाना है और Whatsapp लिख कर सर्च करना है

Step 2: उसके बाद आपको Update पर क्लिक करना है और अपना व्हाट्सएप को अपडेट करना है

उसके बाद आपके व्हाट्सएप में प्रॉक्सी का फीचर्स आ जाएगा |

Best Proxy For WhatsApp कौनसा है ?

जब भी आप इंटरनेट से कोई भी प्रॉक्सी को कॉपी करके लाते हो तो आपको कुछ बाते का ध्यान में रखना है |

आपका Proxy का Anonymity क्या है, मैं आपको यही Suggest करता हु की हमेशा Elite Proxy Use करे क्यू की ये Secure होता है |

दूसरे बात क्या आपका Proxy “Https” Support करता है, अगर हां तो ही Use करे क्यू की Https वाले Proxy Secure होता है |

तीसरे बात आपका Proxy का Port क्या है, जैसे की 8080, 443 ( 443 सबसे Secured होता है)

चौथे बाते क्या आपका Proxy अभी Work कर रहा है, उसको चेक करने के लिए आप Proxy Status Checker वेबसाइट से कर सकते है , अगर Working Mode में है तभी आप Use करे

ये कुछ बाते आपको हमेशा ध्यान में रखना है तभी आप कोई भी Proxy को व्हाट्सएप में use करे |

Conclusion On WhatsApp Proxy Kya hai

आज हमने सीखा की व्हाट्सएप प्रॉक्सी क्या है और कैसे Use करे जाते है | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो उसके लिए कॉमेंट जरूर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *