WhatsApp se Paise Kaise kamaye 2021

Whatsapp se Paise Kaise kamaye

Last Updated on सितम्बर 8, 2021 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की Whatsapp se Paise Kaise kamaye जाता है

अगर आप भी WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |

आज मै आपको WhatsApp के द्वारा हम किस तरह से पैसे कमा सकते है उसके बारे में आपको Step By Step Guide करूंगा |

WhatsApp क्या है ?

WhatsApp एक Messaging Apps है जहा पर आप किसी से Chatting कर सकते हैं, Voice Calling कर सकते हैं और उसके साथ साथ आप वीडियो Calling भी कर सकते है |

WhatsApp में आपको End to End Encrypted फीचर्स मिलता है जिससे आपका Personal Information किसी से भी Share नही होगा और नाही कोई भी आपके Chats को Read कर पाएगा |

WhatsApp के फीचर्स के अगर हम बात करे तो WhatsApp में आपको ये ये फीचर्स मिलता है जैसे की

Messaging :– WhatsApp पर आप अपने दोस्तो से Message में बात कर सकते हैं |

Voice Calling:- Whatsapp में आप अपने दोस्तो से Voice Calling कर सकते हैं |

Video Calling:-Whatsapp में आप अपने दोस्तो से Video Calling कर सकते हैं |

Status Upload:– WhatsApp पर आप Status भी अपलोड कर सकते हैं और वो Status 24hr के लिए आपके सभी दोस्त भी देख सकेंगे |

Group Calling:- Whatsapp में आप अपने दोस्तो से Group Calling कर सकते हैं |

WhatsApp Payment:-Whatsapp में आप पैसे को भी एक दूसरे से Send और Receive भी कर सकते हैं |

Disappearing Message:– WhatsApp में आप अपने Message को Disappear भी कर सकते है |

WhatsApp QR Code:- WhatsApp को आप QR Code के हेल्प से अपने Laptop और Computer में भी चला सकते है |

Mute Option:– Whatsapp में आप किसी का मैसेज Mute भी कर सकते है |

Dark Mode:- WhatsApp में आप Dark Mode को भी Enable कर सकते हैं |

End to End Encrypted:– WhatsApp में आपको End to End Encrypted फीचर्स मिलता है |

WhatsApp को बनाने में Jan Koum का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन February 2014 में फेसबुक का Owner Mark Zuckerberg ने Approx 16 Billion डॉलर $ में WhatsApp को खरीद लिया |

Also Read:- Telegram se paise kaise kamaye

Also Read:- Youtube se paise kaise kamaye

Also Read:- Instagram se paise kamaye

Whatsapp se Paise Kaise kamaye ?

अब तो आपको WhatsApp के बारे में सारे जानकारी मिल गए होंगे तो अब मैं आपको ये बताता हु की WhatsApp से पैसे कैसे कमाया जाता है |

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कमाने का जो सबसे पहला तरीका है वो है Affiliate marketing |

इसमें आपको कोई एक Affiliate Program Join करना होता है जैसे की Amazon का या फिर Flipkart का और उसके बाद वहा से आप कोई Product का Affiliate Link को कॉपी करे और उस लिंक को अपने WhatsApp पर दोस्तो के साथ शेयर करे या फिर आप WhatsApp पर कोई Group बना सकते हैं और वहा पर शेयर करे |

जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई उस Product को Purchase करेंगे तो वहा से आप को Comission मिलेगा |

इस तरह से आप WhatsApp के जरिए Affiliate Marketing कर सकते हैं |

Product Selling से पैसे कमाए

WhatsApp पर पैसे कमाने का जो दूसरा तरीका है वो है आप खुद का कोई Product को Sell करके पैसे कमा सकते है |

जैसे की अगर आपके पास खुद का Product है तो आप उसको WhatsApp के जरिए Sell कर सकते हैं और वहा से पैसे कमा सकते है |

Referral से पैसे कमाए

WhatsApp पर पैसे कमाने का जो तीसरा तरीका है उससे आप Referral से पैसे कमा सकते है जैसे की बहुत ऐसा App होता है जिसमे Refer & Earn का ऑप्शन होता है

तो आप उस App से अपने Referal लिंक को कॉपी करके Whatsapp पर अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और फिर जब भी कोई उस Referal लिंक से उस App को इंस्टॉल करेगा तो उससे आपको पैसे मिलेंगे |

किसी किसी App में तो एक Refer का आपको रू 50 से रू 100 भी मिलते है इसलिए ये भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते है |

Link Shortener से पैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कमाने का जो 4th तरीका है उसमे आपको Link Shortener से पैसे कमा सकते है |

Link Shortener से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कोई एक Link Shortener का Program Join करना होगा और वहा से लिंक को लेके अपने दोस्तो के साथ WhatsApp पर शेयर करे और जब वहा से कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको Income होगी |

इस तरह से आप Link Shortener से पैसे कमा सकते है |

Whatsapp Status वीडियो से पैसे कमाए

बहुत लोगो को WhatsApp Status वीडियो बनाना नही आता है अगर आप किसी दूसरे के लिए WhatsApp Status बना दोगे तो उसके लिए आपको पैसे मिलेंगे |

Fiverr और Upwork जैसे वेबसाइट से आप ये Jobs ले सकते हैं और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

Whatsapp Group से पैसे कमाए

अगर आपने पास WhatsApp ग्रुप है और वहा पर बहुत Member है तो आप वहा पे अपने सारे Affiliate Link डाल सकते है और Link Shortner, Refferal सब के सब तरीका से पैसे कमा सकते है |

Paid Promotion से पैसे कमाए

अगर आपके पास बहुत ज्यादा ग्रुप है और हर ग्रुप में अच्छे खासे Member है तो आप किसी का Paid Promotion भी कर सकते है और वहा से अर्निंग कर सकते हैं |

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए और भी तरीका है जैसे की

Youtube पर ट्रेफिक भेजकर

Blog पर ट्रेफिक भेजकर

Apps पर ट्रैफिक भेजकर

Event Blogging करके

Services देकर

eBook Sell करके

Course Sell करके

Online Coaching पढ़ा कर

इस तरह से भी आप WhatsApp के जरिए अच्छी खासी पैसे कमा सकते है |

Conclusion on Whatsapp se Paise Kaise kamaye

आज हमने सीखा की Whatsapp se Paise Kaise kamaye जाता है |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

1 thought on “WhatsApp se Paise Kaise kamaye 2021

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *