Last Updated on सितम्बर 24, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि WhatsApp Update Kaise Kare जाते है |
हम में से बहुत लोग ऐसे है जो बहुत सालो से WhatsApp का इस्तमाल कर रहा है लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जो हमेशा अपने WhatsApp को Update रखता है |
आज मैं आपको Step By Step जानकारी देने बाला हु की WhatsApp को अपडेट कैसे करे जाते है आई क्यू हमे अपने WhatsApp को अपडेटेड रखना चाहिए |
Also Read – YouTube Update Kaise Kare
Table of Contents
WhatsApp अपडेट करने का फायदा क्या है ?
जैसे की हम सभी जानते है की WhatsApp हमेशा कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहते है इसलिए अगर आप अपने WhatsApp को Update करोगे तो आपको भी वो फीचर्स मिलेगे | जैसे की हाल में ही WhatsApp ने ये अपडेट किया है की अब आप अपने WhatsApp को एक साथ अपने मोबाइल, डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप में चला सकते है भले ही आप अपने मोबाइल में ऑफलाइन हो लेकिन आपका कंप्यूटर/लैपटॉप में आपका WhatsApp चलता रहेगा |
WhatsApp Time to टाइम नए नए अपडेट करता रहता है इसलिए अगर आप अपने WhatsApp को Update रखोगे तो आपको सभी फीचर्स मिलेंगे |
WhatsApp Future Update 2022
WhatsApp ग्रुप के साइज बढ़ा दिया जाएगा
ज्यादा से ज्यादा इमोजी Reaction देखने को मिल सकता है
Chat में फिल्टर लगाने का ऑप्शन मिल सकता है
Polls का फीचर मिल सकता है
Voice Calls में और ज्यादा लोग को Add किया जाएगा
ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा कंट्रोल दिया जाएगा
WhatsApp Update Kaise Kare ( पहला तरीका )?
सबसे पहले आपको अपने Playstore को ओपन करना है और सर्च करना है WhatsApp लिख कर
उसके बाद अगर WhatsApp का अपडेट Available होगा तो आपको Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है

उसके बाद आपका WhatsApp Update होजाएगा
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने WhatsApp को अपडेट कर सकते है ?
WhatsApp Update Kaise Kare ( दूसरा तरीका)?
सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे WhatsApp Com लिख कर
उसके बाद सबसे पहला लिंक पर क्लिक करे

फिर आपको 3 Dot पर क्लिक करना है

उसके बाद Download पर क्लिक करे

इतना करने के बाद Update पर क्लिक करे

उसके बाद आपके व्हाट्सएप अपडेट होजाएगा |
WhatsApp Update Kaise Kare ( तीसरा तरीका)?
सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे Whatsapp Latest Version लिख कर
उसके बाद Android – WhatsApp पर क्लिक करे

फिर Download Now पर क्लिक करे

उसके बाद आपके मोबाइल में Latest व्हाट्सएप वर्जन डाउनलोड हो जायेगा |
इस तरह से आप लोग आसनी के साथ अपने मोबाइल में WhatsApp को अपडेट कर सकते है |
App Name | WhatsApp Messenger |
Version | 2.22.12.80 |
Updated on | 13 june 2022 |
Downloads | 500 CR+ |
Require OS | Android 4.1 and 4.1+ |
Website Link | https://www.whatsapp.com/ |
App Link | Download WhatsApp |
Conclusion on WhatsApp Update Kaise Kare
आज हमने सीखा की किस तरह से WhatsApp को अपडेट करे जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करे ?
व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए आपको अपने Playstore पर जाना है और सर्च करना है WhatsApp लिख कर | उसके बाद अगर वहा पर आपको Update का ऑप्शन दिखाए दे तो उस पर क्लिक करे | इतना करने के बाद आपका WhatsApp अपडेट हो जायेगा
व्हाट्सएप का Latest वर्जन क्या है ?
WhatsApp के Latest वर्जन जानने के लिए आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है WhatsApp Latest Version लिख कर और फिर आपको पता चल जाएगा |
2022, 16 जून के अनुसार WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन 2.22.12.80