हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की WordPress Blog Kaise Banaye |
अगर आप भी खुद के ब्लॉग वेबसाइट WordPress पर बनाना चाहते हो तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
आज मै आपको ब्लॉग के बारे में सुरु से लेकर Step by Step Guide करूंगा की WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है |
Table of Contents
WordPress Blog Kaise Banaye Step by Step
दोस्तो, अब मैं आपको Step By Step बताता हु जिसको फॉलो करके आप अपना WordPress ब्लॉग बना सकते हो |
Blog Niche Decide करे
WordPress पर ब्लॉग बनाने से पहले आपको एक Niche Decide करना होगा | Niche का मतलब होता है आप किस के Related पोस्ट अपने ब्लॉग पर करना चाहते है |
Niche का 2 Types होता है | एक होता है Micro niche Blog और दूसरा होता है Broad Niche Blog
Micro niche Blog:- इस Type के ब्लॉग में आप किसी एक Particular Topic के बारे में लिख सकते हो जैसे की अगर आपको Technology के बारे में पता है तो आप सिर्फ Technology के Related ही पोस्ट कर सकते हो |
Broad Niche Blog:- इस Type के ब्लॉग में आप किसी भी टॉपिक के बारे में पोस्ट लिख सकते हो जैसे की अगर आपको Technology के बारे में पता है , Cooking के बारे में भी पता है और बहुत चीजों के बारे में पता है तो आप सबके सब टॉपिक अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हो |
2021 में अगर आपको Blogging में जल्द से जल्द Success होना है तो आप Micro Niche Blog बनाए क्यू की Micro Niche Blog में आपका पोस्ट जल्द ही रैंक होने लगता है क्यू की आप सिर्फ एक Particular Topic पर पोस्ट लिखते हो |
Broad Niche Blog में भी आप Success हो सकते हो लेकिन उसमे आपको ज्यादा टाइम लग सकता है Compare to Micro Niche Blog.
Domain & Hosting Setup
Niche Decide करने के बाद अब आपको Domain और Hosting खरीदना होगा क्यू की WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain और Hosting की जरूरत पड़ेगी |
Domain और Hosting कैसे Setup करे ?
Domain और होस्टिंग लेने के लिए बहुत कंपनी है लेकिन मुझे सबसे अच्छा Hostinger के लगता है आप चाहो तो कोई और Hosting भी ले सकते हो
- Domain Hosting लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है और सर्च करे Hostinger India
- उसके बाद First लिंक पर जाए
- उसके बाद आपको 3 Plan मिलेंगे Single web Hosting, Premium Web Hosting और Business Web Hosting
- आप चाहो तो Single web Hosting के साथ जा सकते हो जिसमे आपको Per Month रू 79 Pay करना होगा
- लेकिन अगर आप Premium Web Hosting के साथ जाते हो तो उसमे आपको Hosting के साथ साथ एक साल के लिए Domain Name बिलकुल फ्री मिलेंगे |
- उसके बाद आपको जो Hosting चाहिए उसको Add to Cart करे
- उसके बाद आप Choose करे की आपको कितने Month के लिए Hosting चाहिए
- उसके बाद आपको अकाउंट Create करना है
आप चाहो तो गूगल से कर सकते हो या फिर फेसबुक से
- उसके बाद आपको Payment Method Select करना है जिससे आप Pay करना चाहते हो
- उसके बाद Submit Secure Payment पर क्लिक करे
- इसके बाद आपका Gmail पर एक Mail आएगा जिस Gmail से आपने Hostinger पर अकाउंट बनाया था
- उसके बाद Gmail में आपको C-Panel के Log In Details मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप WordPress Install कर सकते हो |
WordPress इंस्टॉल करे ?
Domain & Hosting लेने के बाद अब आपको WordPress Install करना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने Hosting के C-panel मे Log In करे
- उसके बाद थोड़ा सा Scroll Down करे और Software के Section में WordPress पर क्लिक करे
- उसके बाद इनस्टॉल पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको Blog का Name, Description, Admin, Password Fill करना है
- फिर आपको कोई एक Theme को Select करना है और फिर इंस्टॉल पर क्लिक करे
- इसके बाद 1 Minute में आपका WordPress इनस्टॉल होजाएगा |
- WordPress Install होने के बाद आपको WordPress के Admin Dashboard में Login करना है उसके लिए आप को अपने Browser में ये लिखना है
- Www.YourDomainName.com/wp-admin
- Your Domain Name में आप अपना domain name लिखे
- उसके बाद आप अपने Username और पासवर्ड Enter करे जो तभी आपने इंस्टॉल करते टाइम पर डाला था
- उसके बाद आप WordPress पर Log In होजओगे |
Theme Install करे
उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर Theme Install करे | अगर आप Premium Theme Afford करते हो तो Premium के साथ ही जाए नही तो आप Free Theme Generate Press के साथ जा सकते हो |
अगर आपको नही पता की वर्डप्रेस पर Theme कैसे इंस्टॉल किया जाता है तो इस पोस्ट को पढ़े
WordPress पर Theme कैसे इंस्टॉल करे
Important Pages बनाए
वर्डप्रेस पर आपको 3 Important Pages बनाना होगा
About us
Contact us
Privacy Policy
ये तीन पेज बनाना बहुत ही जरूरी है जो की आपको भी बनाना चाहिए |
अगर आपको नही पता की वर्डप्रेस पर Pages कैसे बनाया जाता है तो इस पोस्ट को पढ़े
Website Speed बढ़ाए
दोस्तो, ब्लॉग बनाने के बाद आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की ब्लॉग का Speed भी अच्छा होना चाहिए क्यू की गुगल में रैंक करने के लिए Speed बहुत ही जरूरी है |
अगर आपको अपनी वेबसाइट का Speed बढ़ाना है तो इस पोस्ट को पढ़े
10 Quality पोस्ट Publish करे
ब्लॉग Setup करने के बाद अब आपको 10 Quality Post करना है जिसमे आपको Per Post में 1000 से ज्यादा Word का आर्टिकल लिखना है |
अच्छे से कीवर्ड Research, SEO करके आपको पोस्ट लिखना है ताकि गूगल में भी रैंक करे वो पोस्ट
Submit Website to Google Search Console
10 पोस्ट लिखने के बाद आपको अपने ब्लॉग को Google search Console में सबमिट करना है और Submit करने के बाद आपको Sitemap भी Submit करना है |
अगर आपको नही पता की Google Search Console में कैसे Submit किया जाता है तो ये पोस्ट पढ़े |
गूगल Search console में वेबसाइट कैसे Add करे
Write 20 More Quality Post
उसके बाद आपको 20 More Quality content पोस्ट करना है जो यूजर फ्रेंडली पोस्ट हो और Content की Length थोड़ा लम्बे रखे ताकि अगर कोई आपके ब्लॉग पर आए तो उसको पूरा जानकारी मिले |
Apply For Adsense
उसके बाद अब आप Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हो और अगर आपको Adsense का Approval मिल जाता है तो आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाने भी लग जाओगे |
इस तरह से आप WordPress पर ब्लॉग बना सकते हो और उसपे Adsense के Ads लगाकर पैसा भी कमा सकते हो |
Conclusion on WordPress Blog Kaise Banaye
आज हमने सीखा की WordPress Blog Kaise Banaye जाते है और मैने आपको सुरु से लेकर Adsense तक बसाया है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे Jarur |
भाई आपने बहुत अच्छा post लिखा है, जो अच्छे से समझ आ गया है और आपने इस post सबसे में सबसे अच्छा ये है की internal links को बहुत अच्छे से manage करके दिया है भाई।
Best Blog on Blogging 😍😍
thanku