हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है WordPress Blog Post me Table of Content kaise Add kare |
अगर आप अपने वर्डप्रेस में Table of Content लगाना चाहते हो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको स्टेप by Step बताऊंगा की अपनी WordPress ब्लॉग में Table of Content कैसे लगाते है |
Table of Contents
Table of Content क्या है और क्यू लगाए ?
सबसे पहले हम जानते है की Table of Content क्या होता है और इससे लगाने से क्या होता है |
दोस्तो, जब भी कोई यूजर आपके वेबसाइट के किसी भी पोस्ट को पढ़ने आएगा तो उसको ये पता होना चाहिए की आपके इस पोस्ट में किस किस Topic के बारे में बताया गया है |
Table of Content लगाने से आपके पोस्ट के जितने भी Heading और Sub Heading होगा वो सब पोस्ट के सुरु में ही Show होने लगेगा और यूजर को पता होजाएगा की आपने क्या क्या पोस्ट में बताया है |
Table of Content लगाने से ये होता है की जो यूजर को जिस भी टॉपिक के बारे में जानना होगा वो उस पर क्लिक करके सीधा उसी टॉपिक पर चले जाएगा |
इसलिए आप ब्लॉगर हो तो आपको भी Table of Content अपनी पोस्ट में लगाना चाहिए |
WordPress Blog Post me Table of Content kaise Add kare ?
अब मैं आपको बताता हु की Table of Content कैसे Add करे |
- सबसे पहले अपने WordPress के Dashboard में आए
- उसके बाद Plugin पे क्लिक करें
- उसके बाद Add New पे क्लिक करे
- उसके बाद सर्च करे Table of Content Plus लिख कर
- उसके बाद Install Now पे क्लिक करे
- फिर Activate पे क्लिक करें
- Activate करने के बाद थोड़ा Scroll Down करे और फिर Table of Content के Setting पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको Postion में Before 1st Heading रखना है
- Show when में 2 रखना है
- Auto Insert for Following में Post रखे
- उसके बाद जो जैसा Setting है उसको वैसा ही रखे और थोड़ा Scroll Down करे फिर Presentation में आपको जैसा Design रखना है वैसा Choose करे
- उसके बाद Update Option पर क्लिक करे
इस तरह से आप अपनी WordPress वेबसाइट पर Table of Content लगा सकते हो |
Conclusion on WordPress Blog Post me Table of Content kaise Add kare
आज हमने सीखा की अपने WordPress Blog Post me Table of Content kaise Add kare |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |