हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है अपने WordPress me Call Now Button Add kaise kare |
अगर आपके E-commerce website है या फिर आप ये चाहते हो की आपके वेबसाइट पर जो भी यूजर आए तो वो आपसे Call कर सके तो उसके लिए मैं आज आपको Step By step बताऊंगा की
हम अपने WordPress पर Call Now Button कैसे Add कर सकते हैं |
Table of Contents
Call Now Button Add करने से क्या होता है ?
Call Now Button Add करने से होता ये है की जब भी कोई यूजर आपका वेबसाइट को Visit करता है तो उसको Call Now का बटन दिखाए देगा और वो चाहे तो उस पर क्लिक करके आपसे बात कर सकता है |
अगर आपके Ecommerce वेबसाइट है तो ये Call Now Button आपके वेबसाइट पे होना चाहिए ताकि आपका Customer आपसे बात कर पाएंगे |
अगर आपने अपने दुकान का वेबसाइट बनाया है तो आप उस पर call Now Button Add कर सकते हो |
WordPress me Call Now Button Add kaise kare ?
अब मैं आपको Step by step बताता हु की आप अपने वेबसाइट पर Call Now Button कैसे Add कर सकते हो | Call Now Button Add करने के लिए ये स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने WordPress के Dashboard में जाए
- उसके बाद Plugins पे क्लिक करे और Add New पे क्लिक करे
- फिर आपको एक Plugins Install करना होगा जिसका नाम है Call Now Button
- इस प्लगिन को इंस्टॉल करे और Active करे
- Plugin Install करने के बाद आपको थोडा Scroll Down करना है और फिर Call Now Button के Setting पर क्लिक करें
- फिर आपको Button Status को Enabled करना है
- और अपने फोन नंबर डाले Country Code के साथ जैसे की +91 उसके बाद अपने मोबाइल नंबर
- फिर आपको Button Text में Call Now लिखना है और फिर Save change पर क्लिक करें
- Save change करने के बाद आपका प्लगिन Active होजाएगा फिर जब भी कोई लोग आपके वेबसाइट को Visit करेगा तो उसको Call Now Button दिखाए देगा |
इस तरह से आप अपने वेबसाइट पर Call Now Button लगा सकते हो |
नोट:- Call Now Button सिर्फ उसी को दिखाए देगा जिसने Mobile फोन से आपका वेबसाइट को Visit किया है |
Also Read: Blog Post Me Keyword Placement kaise kare
Also Read: WordPress Post me Button add kaise karen
Conclusion on WordPress me Call Now Button Add kaise kare
आज़ हमने सीखा की अपने WordPress me Call Now Button Add kaise kare जाते है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |