हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करने वाले है wordpress me Contact form kaise add kare |
अगर आपको अपने WordPress साइट में Contact Form Add करना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
मै आपको Step By step बताऊंगा की आप अपने wordpress me Contact form kaise Add कर सकते है |
Table of Contents
Contact Form Add करना क्यू जरूरी होता है ?
सबसे पहले हम जानते है की Contact Form Add करना क्यू जरूरी है |
दोस्तो, जब भी कोई यूजर आपका वेबसाइट विजिट करता है तो और अगर उसको आपसे बात करना है तो उस Condition में आपके वेबसाइट पर Contact Form होना चाहिए जिससे वो यूजर आपको Message भेज सके |
Contact Form Add करना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि जब भी कोई लोग या फिर Company को Promotion करना होता है तो उस Condition में वो आपसे Contact कर सकते हैं |
Contact Form Add करने से आपके वेबसाइट गूगल के नजर में अच्छा माना जाता है |
इसलिए आपको अपने वर्डप्रेस पर Contact Form लगाना चाहिए |
wordpress me Contact form kaise add kare ?
Contact Form Add करने के लिए इस step को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने WordPress Dashboard में जाए |
- उसके बाद Plugins पे क्लिक करे
- फिर Add New पे क्लिक करे
- उसके बाद Contact Form 7 लिख कर सर्च करे और Plugin को इंस्टॉल करे
- उसके बाद Plugin को Active करे
- इंस्टाल करने के बाद थोड़ा सा Scroll Down करे और Contact Form 7 के Setting पर क्लिक करे
- उसके बाद Edit पर क्लिक करे
- फिर Short Code को कॉपी करे
- Short Code Copy करने के बाद आपको Pages पर क्लिक करना है और New Page Create करे
- उसके बाद Page के नाम में Contact us लिखे
- उसके बाद आपने जो Short code Copy किया था उसको Paste करदे
- फिर Publish पे क्लिक करें
- अगर आपको अपने Contact Page देखना है की कैसा लग रहा है तो उसके लिए आप View Page पर क्लिक करे
- उसके बाद आप अपने Contact Form को देख सकते हो |
इस तरह से आप अपने WordPress वेबसाइट में Contact Form Add कर सकते हो |
Conclusion on wordpress me Contact form kaise add kare
आज हमने सीखा की wordpress me Contact form kaise add kare जाते है |
अगर आपको मेरे पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे |