YouTube Channel Grow Kaise Kare 2022 – पूरी जानकारी

YouTube Channel Grow Kaise Kare

Last Updated on अक्टूबर 1, 2022 by krishuzha

आज कल के समय में सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है की हम अपने YouTube Channel Grow Kaise Kare |

YouTube चैनल को बनाना तो बहुत ही आसान होता है लेकिन चैनल को Grow करना उतना ही बड़ा मुश्किल होता है |

अक्सर मैं लोगो का कॉमेंट पढ़ता हु तो सब यही कहते है की मेरा YouTube चैनल Grow नही हो रहा है क्या करू ? तो उस टाइम पर मेरे दिमाग में यही खयाल आता है की दुनिया में लाखो लोग अपना YouTube Channel Create करता है लेकिन उन में से सिर्फ कुछ ही लोग अपना चैनल को Grow कर पाता है |

इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको Step By Step पूरी जानकारी दूंगा की किस तरह से आप अपने YouTube Channel को Grow कर पाओगे लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को सुरु से लेकर अंत तक पढ़े |

YouTube Channel Grow Kaise Kare – Complete Guide

तो चलिए अब हम Step By Step पूरी जानकारी लेते है की एक YouTube Channel बना कर उसको किस तरह से Grow किया जाता है |

Step 1: Create A YouTube Channel

Youtube Channel Grow करने के लिए सबसे पहला Step यही है की आपको पहले YouTube चैनल बनाना होगा लेकिन ध्यान रखे YouTube चैनल बनाते समय आपको इन बातो को ध्यान में रखना होगा जैसे की

Decide Channel Niche – जब भी आप YouTube चैनल बनाना चाहते है तो उससे पहले आपको अपना YouTube Channel का Niche Decide करना होगा क्यू की दोस्तो आज कल YouTube पर Grow करना काफी मुस्किल है इसलिए आप जिस भी Categories में चैनल बनाना चाहते है पहले उस टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करले की कितना कंपडीशन है |

जैसे की Example आप Technology के उप्पर अपना YouTube Channel बनाना चाहते है लेकिन Technology में तो बहुत सारा टॉपिक है Tech News, Mobile Tips, Apps & Software, Gadgets, Computer, Unboxing आदि तो आपको टेक्नोलॉजी के उप्पर नही आपको Technology के छोटे छोटे टॉपिक पर Channel Create करना होगा ताकि आपको कम कंपडिशन मिले | अगर आपको कंप्यूटर के बारे में बताना है तो सिर्फ कंप्यूटर से जुड़ी ही वीडियो बनाए ऐसा मत करे की आज आप कंप्यूटर के बारे में वीडियो बनाओगे और कल Tech News देने लग जाओगे इससे आपका चैनल Grow होने में काफी ज्यादा टाइम लेगा इसलिए सिर्फ एक ही टॉपिक को Focus करके वीडियो बनाए |

Decide Channel Name – जब आप अपना Categories को Choose कर लेते हो तो अब आपका काम ये है की आप अपने Channel के लिए एक अच्छा सा Name रखोगे | बहुत सारा लोग यहां पर यही गलती करता है की वो बिना सोचे समझे कुछ भी नाम रख लेते है लेकिन आपको ये गलती नही करना है

मै आपको समझता हू की आपको Channel का नाम कैसे रखना है | सबसे पहले आप जिस भी Categories के उप्पर चैनल बना रहे हो उसके एक नाम को रखे और फिर बीच में With लगाकर अपना नाम रखे |

जैसे की अगर आप Unboxing से जुडी वीडियो बनाना चाहते है तो आपका चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए Unboxing With krishu zha | उसी तरह से आपका जो भी नाम है उस नाम को रखे

इस तरह से Channel के नाम रखने से आपको दो फायदा होगा, सबसे पहला फायदा ये है की आपका जो भी Categories है उसका नाम आपके Channel Name से Match हो गया इससे आपके SEO भी हो जाएगा |

दूसरा फायदा ये है की आपका जो Real Name है वो भी आपके Channel Name में आ गया इससे आपका ब्रांड Value भी बढ़ेगा | और अगर कल को जाकर आपका चैनल Grow हो गया तो लोग आपको आपका नाम से जानेगा इससे आपके समाज में इज्जत होगा और कंपनी द्वारा दिए गए स्पॉन्शरशिप में आपको ज्यादा पैसा मिलेगा |

Create A Logo & Banner – अब आपको अपने YouTube चैनल के लिए एक अच्छा सा Logo और बैनर बनाना होगा | Logo आपके चैनल के बारे में बहुत कुछ बताता है जैसे की Logo बनाते समय उस Logo में आपका Channel Name का First Letter होना ही चाहिए |

Example अगर आपका Channel का नाम Unboxing with krishu है तो Logo में U आना चाहिए | उसके बाद आपके Logo में आपका Channel Categories का फोटो आना चाहिए जैसे की अगर आपका कंप्यूटर से जुड़ी चैनल है तो आपके Logo में छोटा सा कंप्यूटर का फोटो भी होना चाहिए ताकि जब कोई भी लोग आपके Logo को देखेगा तो देख कर ही समझ जाएगा की ये चैनल कंप्यूटर के बारे में वीडियो बनाता है Logo बनाने के लिए आप Canva का Use कर सकते है |

उसके बाद जो दूसरे चीज है उसका नाम है Banner | आपके YouTube Channel पर Banner होना ही चाहिए क्यू की Banner देखने के बाद लोगो को आपके चैनल के बारे में सब कुछ पता चल जाना चाहिए |

आपको इन सब चीज को अपना Banner में Add करना है, आपके चैनल के Logo, Channel के नाम, चैनल के Categories और चैनल से जुड़ी कुछ Icon जैसे की अगर आपका कंप्यूटर से जुड़ी चैनल है तो छोटे छोटे उसमे कंप्यूटर का आइकन लगा दीजिए | Banner आप Canva से बना सकते है

Write Channel Description – Logo और Banner बनाने के बाद अब आपको अपने YouTube Channel के लिए Description लिखना चाहिए | Channel Description लिखना सबसे जरूरी है क्यू की जब किसी को आपका वीडियो पसंद आता है तो वो आपके Channel को Subscribe करने से पहले एक बार आपका Channel डिस्क्रिप्शन जरूर पढ़ेगा और तब उसको आपका लिखा हुआ डिस्क्रिप्शन अच्छा लगना चाहिए तभी जाकर वो आपके चैनल को Subscribe करेगा या नहीं करेगा |

Channel Description को बेस्ट बनाने के लिए आप इस फॉर्मेट से अपना YouTube Channel का डिस्क्रिप्शन लिख सकते है |

सबसे पहले अपने चैनल के बारे में बताए की आपके चैनल का नाम क्या है और आप इस चैनल पर किस किस टॉपिक पर वीडियो बनाते हो |

उसके बाद आपको अपना बारे में लिखना होगा की आप कौन हो और आप क्या करते हो |

फिर आपको ये लिखना होगा की आपने इस चैनल को क्यू बनाया उसके पीछे क्या वजह है |

उसके बाद आपको ये लिखना होगा की अगर आपको हमारे चैनल के वीडियो अच्छा लगता है तो चैनल को Subscribe जरूर करे |

फिर आपको सबसे लास्ट में अपने चैनल के सोशल मीडिया प्रोफाइल को लिंक करना होगा जैसे की आपका फेसबुक Account, इंस्टाग्राम अकाउंट, टेलीग्राम अकाउंट, ट्विटर अकाउंट आदि |

Verify Your Phone Number on YouTube Studio – इतना करने के बाद अब आपको YouTube स्टूडियो पर जाना है और अपने मोबाइल नंबर से अपने चैनल को Verify करना होगा क्यू की जब तक आप मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन नही करते हो तब तक आपको थंबनेल लगाने का फीचर्स नही मिलता है इसलिए अपने नंबर को Verify करे |

Customize Your YouTube Channel – उसके बाद अब आपको अपने YouTube Channel को Customize करना होगा | आप इस तरह से अपना चैनल को Customize कर सकते है |

Video For (First Time Who watch Your Video)
Upload
Popular Video
Categories

इस तरह से आप अपना YouTube Channel को Customize कर सकते है |

Upload Default Settings – चैनल को Customize करने के बाद अब आपको अपने YouTube Channel में कुछ Important Upload Default सेटिंग करना होगा जिसमे आपको अपने Channel का Categories को Select करना होता है, Video के Language को Choose करना होता है और अगर आप चाहो तो Tags और डिस्क्रिप्शन में कुछ लिख सीखते है जो आपके आने वाले सभी वीडियो में अप्लाई हो जाएगा |

जैसे की हमे सभी वीडियो के Description में अपने सोशल मीडिया का लिंक देना होता है, Affiliate Product का लिंक देना होता है इसलिए अगर आप एक बार Upload Default में ये सब करके रख देते है तो आपको बार बार हर वीडियो में जाकर ये सब लिखना नहीं पड़ेगा |

एक बार आप इसमें जो भी Setting कर देते हो वो Settings आपके आने वाले सभी Videos में अप्लाई होगा इसलिए ध्यान से करे |

Step 2 : SEO For YouTube

दोस्तो, उप्पर मैने आपसे जो जो चीज के बारे में Discuss किया है वो सब सिर्फ YouTube के Basis चीज है जो आपको सबसे पहले करना होता है | अगर आप उप्पर बताए हुए सभी चीजों को फॉलो करते हो तो अब आपको 2nd Phase में आना है जो की सबसे Important है जिसका नाम है YouTube SEO

अब मैं आपको Complete जानकारी देने बाला हु की YouTube Channel के लिए SEO कैसे किया जाता है तो चलिए अब हम जानते है |

Write Channel Keywords – YouTube SEO में सबसे पहला काम यही है की आपको YouTube Studio में जाकर अपने Channel के Settings में जाकर अपने चैनल के रिलेटेड Keywords लिखना होता है |

Channel Keywords में सबसे पहले आपको अपने YouTube Channel को नाम लिखना होता है | नाम को भी Different तरीका से लिखे जैसे की मान ले अगर आपका YouTube चैनल का नाम Krishu zha है तो आपको इस प्रकार से अपना Channel Keywords लिखना होगा

Krishu Zha, Krishuzha, zhakrishu, Krishu, zha, #krishuzha

आपभी इसी तरह से अपने चैनल का नाम को Different Style में लिखे ताकि आपका Channel सर्च में आने लगे |

उसके बाद आपको अपने Channel Category को Channel Keywords में लिखना होगा जैसे की

Technology, Tech, Tips & Tricks, How To, Guide, Hindi, Social Media, Digital

इसी तरह से आपका जो भी Category है उसमे जो जो कीवर्ड है उसको लिखे |

Common Tags For All Video – YouTube SEO में दूसरा सबसे Important होता है Tags | अब मैं आपको एक ऐसा Tags के बारे में बताने जा रहा हु जो की आपके आने वाले सभी Videos में आपको लिखना होगा उस Tags का नाम है आपके चैनल का नाम | हां आपने सही सुना आपको 1 Tags अपना चैनल के नाम का लगाना है | जैसे की अगर आपके चैनल का नाम Krishu Zha है तो उस कंडीशन में एक Tags जो आपको हर वीडियो में लगाना है वो ये होगा #krishuzha | इसी तरह से आपका चैनल का जो भी नाम है उस नाम का 1 हैशटैग आपको इसी प्रकार से अपने सभी वीडियो में लिखना होगा |

Common Description For All Video – अब मैं आपको कुछ Common Description के बारे में बताने बाला हु जो की आपको अपने सभी Videos के डिस्क्रिप्शन में लिखना होगा जो की है आपके चैनल के नाम का Description |

Example: #krishuzha, krishu zha, Hindi, India

इसी प्रकार से आपका चैनल का जो भी नाम है उसको इसी प्रकार से अपने आने वाले सभी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखे

Common Title For All Video – अब मैं आपको एक Common चीज बताता हु जो आपको अपने सभी वीडियो के टाइटल में लिखना होगा जो की है Current Year |

For Example – Youtube channel grow kaise kare 2022

seo kya hai 2022

इसी तरह से आपका वीडियो का जो भी टॉपिक है उस टॉपिक के लास्ट में आपको Current Year लिखना होता है |

Important SEO Apps/Website For YouTube Channel –अब मैं आपको कुछ Important ऐप्स के बारे में बताने बाला हु जिसके द्वारा आप अपने विडियोज को Optimize कर सकते है |

YouTube Studio – YouTube स्टूडियो ऐप सबसे जरूरी है क्यू की इस ऐप में आपको ढेर सारा फीचर्स मिलता है जिसके द्वारा आप अपने चैनल वीडियो को अच्छे से Optimize कर सकते है |

VidIQ – VidIQ ऐप एक SEO ऐप है जिसके द्वारा आप अपने Videos पर अच्छे से ऑप्टिमाइजेशन कर सकते है |

Ahref/Semrush – Ahref या फिर Semrush एक कीवर्ड रिसर्च टूल्स है जिसके द्वारा आप किसी भी कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम देख सकते है |

Google Trends – Google Trends एक फ्री वेबसाइट है जिसको गूगल द्वारा बनाया गया है और इस वेबसाइट के जरिए आप ये जान सकते है की अभी इंटरनेट पर क्या Trend कर रहा है और अगर आप इस टॉपिक पर वीडियो बनाओगे तो उसपर ज्यादा व्यूज आने का संभावना है |

इतना सब जानने के बाद आप को वीडियो बनाना सुरु कर देना है
वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च करे और फिर उस वीडियो के लिए थंबनेल बनाए | फिर आपको वीडियो अपलोड करना है उसके बाद टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स लिखे | उसके बाद थंबनेल लगाए और फिर वीडियो अपलोड करदे |

उसके बाद आपको कम से कम 3 महीने के लिए हर दिन 1 वीडियो अपलोड करना है और 3 महीना में कम से कम 100 वीडियो को अपलोड करे | आपके Video और Audio का Quality High होना चाहिए | आपका जितना भी वीडियो होगा वो हर वीडियो में अच्छे से Optimize करे और टाइटल, टैग्स और डिस्क्रिप्शन को अच्छे से लिखे |

जब आप 3 महीने तक ये करोगे तब आपके कोई ना कोई वीडियो पर ज्यादा Views आएगा Compare to आपके दूसरे वीडियो से |

आपके जिस भी Videos पर ज्यादा Views आएगा आपको उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने दूसरे किसी रिलेटेड वीडियो का लिंक देना है ताकि लोग उस वीडियो को भी देख सके |

3 महीने के बाद अब आप जो भी वीडियो बनाओगे वो आपका Face बाला वीडियो होना चाहिए मतलब वीडियो में आप अपने Face दिखाकर ट्यूटोरियल बनाओगे और ये काम आपको फिर से अगले 3 महीने के लिए करना है मतलब फिर से 100 वीडियो बनाना है |

जब आप 6 Month के लिए मेरे बताया हुए Steps को फॉलो करोगे तो आपका कम से कम 2 से 3 वीडियो तो वायरल हो ही जाएगा और इससे आपका YouTube चैनल भी मोनेटाइज हो जाएगा और फिर आपके वीडियो पर Ads आने लगेगा और आप अर्निंग भी करने लग जाओगे |

ये है Full Process जिसको आप फॉलो करके अपना YouTube चैनल को Grow कर सकते है |

तो Final Point यही है की अगर आप अपना YouTube Channel को Grow करना चाहते है तो आपको कम से कम 6 महीने तक जम कर मेहनत करना है फिर आप को अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे इसलिए खुद पर बिस्वास रखे और काम करते रहे |

जो लोग आपको ये बोलता है की YouTube पर आओ और दूसरे तीसरे महीने से ही पैसा कमाने लग जाओ तो ये करना सबके बस के बात नहीं है क्यू की YouTube एल्गोरिथम ऐसा है की आपको टाइम देना होगा और मेहनत करना होगा तभी जाकर आप यूट्यूब पर Grow कर पाओगे |

Step 3: Don’t do These Mistakes

दोस्तो, मैने आपको ये तो बता दिया की YouTube पर Grow कैसे किया जाता है लेकिन YouTube Journey में कुछ गलती ऐसा होता है जिसको आपको Avoide करना चाहिए तभी जाकर आप एक सफल YouTuber बन पाओगे |

Sub 4 Sub – 90% नए YouTuber ये गलती जरूर करते होंगे की मैं तुम्हारा चैनल को Subscribe कर देता हु और तुम मेरा चैनल को Subscribe करदो | ऐसा काम करना सबसे बड़ा गलती होता है क्यू की अगर आप ऐसा करोगे तो आपका चैनल सुरु होने से पहले ही खतम हो जाएगा | इसलिए ये गलती मत करे |

Comment में Spam करना – दूसरा गलती है कॉमेंट में जाकर Spam करना की मेरा चैनल को सबस्क्राइब करदो या फिर कुछ ऐसा करना जिससे Spam होता है | अगर आप ऐसा गलती करते हो तो आपका Channel कभी Grow नही करेगा

Promotion के पीछे भागना – ये गलती अगर आप करोगे तो आपको Subscriber तो मिल जाएगा लेकिन आपके दूसरे Videos पर व्यूज नही आयेगा | हां अगर आप Google Adwords के जरिए Promotion करोगे तो वो ठीक है लेकिन बड़े YouTuber से प्रमोशन मत कराना क्यू की उनके सब्सक्राइबर आपके वीडियो को देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखायेगा |

Consistency को फॉलो ना करना – YouTube Journey में सबसे बड़ा गलती में से एक है की अगर आप YouTube पर Consistency वीडियो अपलोड नहीं करोगे तो आपका चैनल आज नहीं तो कल Down हो ही जाएगा क्यू की YouTube पर Active रहना और वीडियो अपलोड करते रहना जरूरी है तभी आप हमेशा अच्छे खासे अर्निंग कर पाओगे |

Conclusion On YouTube Channel Grow Kaise Kare

आज हमने सीखा की किस तरह से हम अपने YouTube Channel Grow कर सकते है | अगर आपको हमारे ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *