Last Updated on मार्च 22, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि Youtube Channel Kaise Banaye जाता है
अगर आप भी 2022 में खुद का YouTube channel बनाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मै आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से मोबाइल और कंप्यूटर से यूट्यूब चैंनल बनाया जाता है और यूट्यूब चैनल बनाने के बाद क्या क्या करना होता है वो सब मैं आपको बताऊंगा इसलिए इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े |
Also Read:- Youtube video Viral kaise kare
Table of Contents
YouTube channel क्या होता है ?
YouTube दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा वेबसाइट है जहा पर लाखो लोग चैनल बनाकर पैसा कमाते है
YouTube channel में आपको वीडियो अपलोड करना परता है और थोड़ा बहुत आपको SEO का ज्ञान होना चाहिए ताकि आपका वीडियो यूट्यूब पर रैंक करे |
YouTube channel बनाने के लिए आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए और कंप्यूटर होना चाहिए या फिर एक स्मार्टफोन होना चाहिए |
कंप्यूटर से Youtube Channel Kaise Banaye
दोस्तो, अगर आपको कंप्यूटर लैपटॉप के जरिए YouTube channel बनाने है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले गूगल पर जाए और सर्च करे Youtube लिख कर
उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करें
उसके बाद Logo पर क्लिक करें जैसे की आप इमेज में देख रहे हो
फिर Create a Channel पर क्लिक करें
उसके बाद अपने YouTube channel का नाम लिखे और फिर Create Channel पर क्लिक करें
ध्यान दे :- यूट्यूब चैनल का नाम Choose करने से पहले आपको ये देख लेना है की जिस नाम से आप YouTube channel बना रहे हो क्या वो नाम से पहले YouTube channel बना हुआ है या फिर नही | अगर उस नाम से कोई यूट्यूब channel नही है तो फिर आप उस नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाए नही तो Unique नाम Choose करे
उसके बाद Customize Channel पर क्लिक करें
फिर Continue पर क्लिक करें
उसके बाद Basic Info पर क्लिक करें
उसके बाद अब आपको अपने Channel का Description लिखना है और Add Language में आपको वो Language Select करना है जिस भाषा से आप वीडियो बनाओगे
उसके बाद Add Link में आप अपने फेसबुक पेज का इंस्टाग्राम का लिंक दे सकते हो
Contact Info में आपको कोई Email ID डालना है क्यू की अगर कभी आपको Sponsorship आएगा तो कंपनी इसी email पर आपको Mail करेगा
उसके बाद Publish पर क्लिक करें
उसके बाद आपको Branding पर क्लिक करना है और अपने Youtube Channel में Logo और Banner Upload करना है
अगर आपको नही पता की Logo और Banner कैसे बनाया जाता है तो यहां से सीखे
Also Read:- Logo kaise Banaye
उसके बाद Setting पर क्लिक करें
फिर Channel पर क्लिक करें
उसके बाद Basic Info पर क्लिक करें और अपने Country Select करे फिर Keyword में अपने चैनल का नाम लिखे
उसके बाद Advance Setting पर क्लिक करें और फिर आपको ये Choose करना है की क्या आपका यूट्यूब चैनल Specially बच्चो के लिए बनाया गया है
अगर बच्चो के लिए है तो Yes पर क्लिक करें नही तो No पर क्लिक करें
उसके बाद अगर आपको अपने Subscriber Count को लोगो को दिखाना है तो उस पर Tik करदे नही तो untik करदे | अगर आप Untik करोगे तो कोई भी आपके चैनल का Subscriber नही देख पाएगा
उसके बाद Feature eligibility पर क्लिक करें और Intermediate Features पर क्लिक करें
और फिर Verify Phone Number पर क्लिक करें और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Verified करे
उसके बाद Save पर क्लिक करें
उसके बाद Upload Default पर क्लिक करें
उसके बाद Tittle , Description में कुछ ना लिखे
Visibility में आपको Public Choose करना है
Tags में आपको अपने चैनल का नाम लिखना है for Example जैसे की मेरा YouTube channel का नाम Krishu zha है तो मैं ऐसे लिखूंगा:- #Krishuzha, Krishuzha
इसी तरह से आपको भी अपना चैनल नाम का 2 Tags लिखना है
उसके बाद Advance Setting पर क्लिक करें
और फिर Video Language में वो भाषा Select करे जिस भाषा से आप वीडियो बनाते हो
फिर Tittle और Description Language भी Select करे
उसके बाद Category में अपना चैनल का Niche Choose करे
और फिर Save पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Youtube Channel बन जाएगा और आपका सभी Important सेटिंग भी हो जाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ कंप्यूटर के जरिए YouTube channel बन जाएगा |
मोबाइल से Youtube Channel Kaise Banaye
दोस्तो, अगर आपको अपने मोबाइल फोन से Youtube Channel बनाना है तो उसके लिए इस Step को फॉलो करे |
सबसे पहले Youtube App को Open करे
उसके बाद Logo पर क्लिक करें
फिर Your Channel पर क्लिक करें
उसके बाद Name में अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखे और Picture में अपने यूट्यूब चैनल के लिए Logo Upload करे
उसके बाद Create Channel पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा |
इस तरह से बड़े ही आसानी के साथ मोबाइल से Youtube चैनल बन जाएगा |
YouTube channel के लिए Logo और बैनर कैसे बनाए
दोस्तो, अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए Logo और Banner बनाना है तो उसके लिए आप PixelLab App से बना सकते हो |
Canva के जरिए भी आप बहुत अच्छा Logo और बैनर बना सकते है |
YouTube channel के लिए Best Tools
एक Successful Youtuber बनने के लिए आपके पास कुछ Important App और टूल्स होना चाहिए जिससे आपको Youtube Journey में आसानी हो |
1. YouTube Studio :- इस App के जरिए आप अपने YouTube channel के Analytics देख सकते हो जैसे की आपका Channel पर कितना Subscriber है, कौनसे वीडियो पे कितना Views आता है, आपका अर्निंग कितना हो रहा है, लास्ट 28 Days में कितना Views , Watchtime है ये सब आप Youtube Studio App से देख सकते हैं |
2. Pixellab :- इस App के जरिए आप अपने YouTube Videos के लिए Best Thumbnail बना सकते हैं क्यू की Pixellab से आप अपने मोबाइल के जरिए अच्छा थंबनेल बना सकते है |
3. Pixabay.com :- इस वेबसाइट के जरिए आप कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो Download कर सकते हैं | कभी कभी आपको कोई इमेज या वीडियो को अपने वीडियो में Add करना है तो उसके लिए आप Pixabay.com से ले सकते हो क्यू की यहां का सभी इमेज वीडियो Copyright Free होता है |
4. Keyword Research Tools:- YouTube पर जब आप वीडियो अपलोड करोगे तब आप को ये पता होना चाहिए की जिस टॉपिक पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं क्या लोग उसको Search करता है या फिर नही |
Keyword Research करके आप कोई भी Keyword का Monthly Search volume निकाल सकते हैं |
5. Google Trend:- News Youtube Channel के लिए Google Trend वरदान है क्यू की Google Trend के जरिए आप ये पता कर सकते हो की अभी कौनसा टॉपिक Trending में है और अगर उस पर आप वीडियो बनाओगे तो ज्यादा से ज्यादा Views आएगा |
6. Kinemaster:- Youtube वीडियो को मोबाइल से Edit करने के लिए Kinemaster सबसे बेस्ट App है जिसके जरिए आप आसानी से कोई भी वीडियो को Edit कर सकते हैं |
YouTube channel के Policy, Rules & Guidelines जो आपको ध्यान में रखना है
1. कभी भी दूसरे चैनल का वीडियो को अपने Channel में Upload नही करे
2. कभी भी Youtube पर Spam मत करे जैसे की कोई कोई लोग Subscriber बढ़ाने के लिए Apps का use करता है ऐसा काम बिल्कुल मत करे
3. Sub 4 sub मत करे क्यू की ऐसा करके आप कभी भी Sucessful Youtuber नही बन सकते है
4. कभी भी Youtube पर ऐसा वीडियो अपलोड मत करे जो Child बच्चो के लिए हानिकारक हो
कभी भी अपने वीडियो में गाली मत करे
कभी भी ऐसा Thumbnail ना बनाए जो खराब हो
5. कभी भी Youtube पर Harmful, Hate speech , Violence Content Upload मत करे क्यू की ऐसा करना मना है
6. कभी भी Youtube पर अपने Subscriber को MisInformation नही दे
7. Movies Download के Related Video मत बनाए क्यू की ऐसा करने पर कॉपीराइट Strike आता है
ये कुछ Youtube Policy है जिसको आपको हमेशा ध्यान में रखना है |
Successful Youtuber कैसे बने ?
दोस्तो, एक Sucessful Youtuber बनने के लिए आपको ये टिप्स फॉलो करना होगा |
1. Niche Decide करे :– YouTuber पर आने से पहले आपको एक Niche Decide करना होता है जिसमे आपको Interest हो | क्यू की 2022 में हर Niche में आपको Compedition देखने को मिलेगा इसलिए जिसमे आप Master हो उसी Niche को Choose करे और उसी रिलेटेड वीडियो बनाए ताकि आप जल्दी ही यूट्यूब पर सफल होजाओग |
2. Regular Video:- अगर आप डेली एक वीडियो अपलोड करोगे तो इससे आपका चैनल बहुत तेज़ी से चलेगा क्यू की यूट्यूब हमेसा New Creator को Support करता है इसलिए अगर आपके पास टाइम है तो Daily एक वीडियो अपलोड करे नही तो हप्ता में कम से कम 2 वीडियो अपलोड जरूर करे |
3. Audio/Video Quality:- आज कल के समय में सबको HD Video देखना पसंद होता है क्यू की आजकल हर घर में Smartphone, Laptop होता है इसलिए अगर आप अच्छे से वीडियो को Shoot नही करोगे Edit नही करोगे , उसमे अच्छे से बोलोगे नहीं तो फिर तो बहुत मुस्किल होगा |
इसलिए अपने वीडियो का ऑडियो वीडियो Quality को अच्छा रखे |
4. Thumbnail अच्छा बनाए:– Youtube पर थंबनेल का बहुत बड़ा योगदान रहता है क्यू की लोग पहले आपका थंबनेल ही देखता है तब जाके आपके वीडियो पर क्लिक करेगा इसलिए हमेशा Attractive Thumbnail बनाए |
5. Consistent रहे :- कोई भी काम में रातों रात सफलता नहीं मिलता है चाहे कोई काम हो चाहे Youtube हो , आपको हर दिन उसमे समय देना पड़ता है महंत करना पड़ता है तब जाके आप उस काम में सफलता पाओगे इसलिए यूट्यूब पर भी आपको Consistent रहना है और खुद पर विश्वास रखना है |
Conclusion on 2022 मे Youtube Channel Kaise Banaye [ मोबाइल और कंप्यूटर ]
आज हमने सीखा की किस तरह से YouTube channel बनाए जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |