YouTube Copyright Disclaimer In Hindi 2022 – पूरी जानकारी

YouTube Copyright Disclaimer In Hindi

Last Updated on नवम्बर 12, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि YouTube Copyright Disclaimer In Hindi के बारे में | अगर आप YouTube पर Videos अपलोड करते हो तो आपको कॉपीराइट के बारे मे जरूर पता होना चाहिए |

अगर आप कभी भी YouTube पर किसी दूसरे Person का YouTube Videos के Clip को अपने Videos में Use करते हो तो उससे अगर वो Person चाहे तो आपके Videos पर Copyright Claim या फिर Copyright Strike भेज सकते है

इसी से बचने के लिए एक काम हमे करना पड़ता है जिसका नाम है “Copyright Disclaimer” | अगर आप अपने Videos के Description में Copyright Disclaimer लिख देते हो तो उससे आपको कॉपीराइट आने का संभावना कम हो जाता है क्यू की आपने YouTube को ये बता दिया है की इस वीडियो में कुछ कॉपीराइट मैटेरियल को Use किया है |

YouTube Copyright Disclaimer In Hindi

सबसे पहले आपको अपने Google को ओपन करना है और सर्च करना है Copyright Disclaimer लिख कर

Conclusion On YouTube Copyright Disclaimer In Hindi

उसके बाद 1st लिंक पर क्लिक करे

अब आपको Copyright Disclaimer Under Section 107 के नीचे में जो भी Text लिखा हुआ है उसको पूरा कॉपी कर लेना है

Conclusion On YouTube Copyright Disclaimer In Hindi

Copy करने के बाद आपको उस Text को अपने उस YouTube Videos के Description में Paste करना है जिस वीडियो में आपने किसी दूसरे का Video Clip को Use किया है

जब आप ऐसा करते हो तो उससे YouTube के पास एक सिग्नल जाता है की इस वीडियो में कुछ ना कुछ Copyright Material है और ये बात आप खुद YouTube को बता रहे हो तो उससे होगा ये की आपके Videos में कॉपीराइट ना आए |

ध्यान दे : कभी भी किसी दूसरे YouTuber के पूरा Videos को अपने Channel पर अपलोड नहीं करना चाहिए इससे आपका Channel Monetize नही होगा |

और एक बात जब भी आप किसी दूसरे YouTuber के कुछ भी अपने Videos में Include करते हो तो उसको Credit देना ना भूले |

आप अपने Videos के Description में उसको Credit दे सकते है | Credit देने के लिए आप उसका वीडियो का Link को अपने डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है और उसको क्रेडिट दे सकते है

अगर आप ऐसा भी करते हो तो आपके विडियोज पर कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक नही आयेगा क्यू की आप उसको Credit दे रहे हो |

इन दो तरीका से आप बहुत हद तक कॉपीराइट स्ट्राइक को अपने चैनल पर आने से रोक सकते है |

Conclusion On YouTube Copyright Disclaimer In Hindi

आज हमने सीखा की YouTube Copyright Disclaimer के बारे में | अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *