YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye 2022 – Complete Guide

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

Last Updated on मई 18, 2022 by krishuzha

जब भी कोई लोग YouTube पर नए नए अपना YouTube Channel खोलता है तो उनके मन में बस एक ही सवाल आता है की YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye जाता है

अगर आप एक नए YouTuber हो और अपना YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है

जब मैंने भी सुरु सुरु में अपना YouTube Channel बनाया था तो उसमे सब्सक्राइबर नही बढ़ता था इसलिए मैं परेशान हो जाता था लेकिन फिर मैने धीरे धीरे करके अपना YouTube Channel को Grow किया इसलिए आज मैं अपना Experience आप सब के साथ शेयर करना चाहता हु जिससे आप को YouTube के Journey में जल्द से जल्द सफलता मिले |

Also Read – YouTube Me 1 Million Views par Kitna Paisa Milta hain

Also Read – YouTube Channel Kaise Banaye

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ?

अब हम जानते है की YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाया जाता है |

Channel Niche Decide करे – YouTube पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए सबसे पहले आपको अपने YouTube Channel का Niche Decide करना होता है |

आपको जिस भी चीज में Interest है आपको उसी रिलेटेड विडियोज अपने Channel पर अपलोड करना है |

जो लोग नए नए YouTube चैनल खोलता है तो वो लोग सभी रिलेटेड वीडियो बनाना सुरु कर देते है, एक दिन टेक्नलॉजी के रिलेटेड वीडियो बनाते है और दूसरे ही दिन हेल्थ रिलेटेड वीडियो बनाते है इससे होता ये है की आपके Channel पर जो भी लोग आते है तो उससे पता नही चल पता है की आप किस रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हो |

इसलिए हमेशा ध्यान रखे की आपको एक Niche के रिलेटेड विडियोज अपलोड करना है ताकि YouTube भी आपके Videos को ज्यादा से ज्यादा Promote करे |

Channel Customize करे – जब आप नए YouTube Channel बनाते हो तो उसमे आपको अच्छे से Customize करना पड़ता है जैसे की

YouTube Channel के Logo अपलोड करे
YouTube Channel के Banner अपलोड करे
YouTube Channel के नाम Unique रखे
YouTube चैनल के डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखे
YouTube चैनल के Country Select करे, Language Select करे, Channel Categories Select करे
YouTube Channel के Keywords में अपना चैनल का नाम लिखे

Videos Quality और Audio Quality Improve करे – आज कल के समय में हम सबको 1080P के वीडियो देखना पसंद है इसलिए अपने Video को HD Quality में रखे और अपने Sound को अच्छा करे |

ज्यादा तर नए YouTuber अपने विडियोज और Audio क्वालिटी को Improve नही करते है इसलिए उनके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर नही बढ़ते है |

Thumbnail Attractive बनाए – YouTube Channel पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए आपको अपना Videos का थंबनेल बहुत ही अच्छा बनाना है ताकि लोग आपके थंबनेल पर Click करके आपके Videos को Watch करे |

Unique Videos अपलोड करे – बहुत से नए YouTuber का सबसे बड़ा गलती यही है की वो सिर्फ वही Videos अपलोड करते है जो पहले से ही लाखो लोग ने पब्लिश कर चुका है |

एक बार आप ही सोचिए अगर किसी ने किसी टॉपिक पर बहुत अच्छा Videos बनाया है जिसमे उसने अच्छे से Explain किया है तो लोग उसके वीडियो ही देखेंगे ना |

इसलिए आज कल के समय में YouTube पर Grow होने के लिए आपको कुछ यूनिक करना होगा तब जाकर आप सफल बनोगे |

Videos Optimize करे – वीडियो ऑप्टिमाइज का मतलब ये होता है की आप जब भी किसी टॉपिक पर वीडियो बनाते हो तो वीडियो के लिए आपको Title, Description, Tags, Thumbnail, Keywords Research, पहले से ही Ready कर लेना है |

अगर आप अच्छे से टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स का use करोगे तो आपका विडियोज पर ज्यादा से ज्यादा Views आएगा इसलिए हमेशा Videos को ऑप्टिमाइज करे |

Videos ऑप्टिमाइज में आपको ये भी करना होता है की आपको अपने सभी Videos में End Screen और आईबटन लगाना है

उसके बाद आपको सभी Videos के डिस्क्रिप्शन में Related वीडियो का लिंक भी देना है ताकि लोग दूसरे विडियोज को भी Watch करे |

Videos ऑप्टिमाइज में आपको अपने चैनल पर Playlist भी बनाकर रखना है ताकि लोगो को आसानी हो आपके Videos Acess करने में |

Branding करे – Branding का मतलब ये है की आपको अपने चैनल के लिए Facebook Page, Instagram Page, Twitter, Quora, Website सभी जगह पे अपना YouTube चैनल के नाम से Branding करना है ताकि सभी जगह से आपको व्यूज और सब्सक्राइवर मिले |

Shorts वीडियो अपलोड करे – YouTube ने थोड़ी दिन पहले YouTube Shorts को Launch किया है और अभी Shorts वीडियो का बहुत ही ज्यादा Craze है इसलिए अगर आप अपने चैनल पर Shorts वीडियो अपलोड करोगे तो उसमे ज्यादा से ज्यादा Views और सब्सक्राइबर आ सकता है |

हफ्ते में एक/दो बार ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियोज बनाए – आपको हफ्ते में कम से कम एक से दो बार ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना है | ट्रेंडिंग टॉपिक के लिए आप Google Trends , Twitter Trends का Use कर सकते है जिसमे आप अपने Niche के रिलेटेड Videos अपलोड करना है |

Consistently विडियोज अपलोड करे – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए आपको हर दिन या फिर हर दो दिन में विडियोज अपलोड करना पड़ता है क्यू की जितने भी बड़े बड़े YouTuber है वो सब कहते है की Consistent रहे इसलिए इससे हमे सीखना चाहिए की YouTube पर हमको हमेशा काम करना पड़ता है तब जा कर हम भी एक दिन बड़े YouTuber बनेंगे |

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye 2022

Channel Niche Decide करे
Videos Quality और Audio Quality Improve करे
Unique Videos अपलोड करे
Thumbnail Attractive बनाए
Videos Optimize करे
Branding करे
Shorts वीडियो अपलोड करे
Consistently विडियोज अपलोड करे

Conclusion on YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

आज हमने सीखा की किस तरह से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाया जाता है |

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको काफी हेल्प मिलेगी आपकी YouTube Journey में |

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

Related Post

F.A.Q

यूट्यूब में सब्सक्राइब कैसे बढ़ाया जाता है ?

यूट्यूब में सब्सक्राइब बढाने के लिए आपको Quality कंटेंट अपलोड करना पड़ता है और साथ में कंसिस्टेंटली आपको अच्छे अच्छे वीडियो अपलोड करना पड़ता है, अगर आप अच्छे से यूट्यूब पर काम करोगे तो आपका कोई ना कोई वीडियो जरूर वायरल हो जाएगा और इससे आपका सब्सक्राइबर बढ़ जाएगा

1000 सब्सक्राइबर पाने के लिए मुझे यूट्यूब पर कितने वीडियो अपलोड करने चाहिए ?

ऐसा कोई Criteria नही है की 1000 सब्सक्राइबर पाने के लिए आपको कितना वीडियो अपलोड करना चाहिए , हो सकता है की आपके 10 Videos में ही हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर होजाय या फिर 100 Videos में भी हजार सब्सक्राइबर ना हो | ये सब Depend करता है आप किस तरह से अपने वीडियो को Search Engine Optimize (SEO) करते हो

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर मिलने से क्या होता है ?

जब आपके चैनल पर हजार सब्सक्राइबर हो जाता है तो आपको सबसे पहले यूट्यूब के तरफ से Congratulation Mail मिलता है | उसके बाद आपका चैनल का 1 मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया पूरा हो जाता है |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *