Last Updated on मई 23, 2022 by krishuzha
हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की YouTube Par Views Kaise Badhaye जाता है |
अगर आप भी यूट्यूब पर बहुत दिनो से मेहनत कर रहे हो लेकिन आपके Video पर ज्यादा Views नही आता है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मैं आपको पूरी जानकारी देने बाला हु की किस तरह से आप अपने यूट्यूब विडियोज पर व्यूज ला सकते है |
Table of Contents
YouTube Par Views Kaise Badhaye ?
दोस्तो, अब हम एक एक करके जानते है की किस तरह से यूट्यूब Video पर व्यूज लाया जाता है |
कीवर्ड रिसर्च करे – जब आप यूट्यूब पर किसी भी रिलेटेड Video अपलोड करना चाहते है तो उससे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करना है | जैसे की आप के वीडियो टॉपिक है “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ” तो पहले आपको ये देखना है की इस कीवर्ड पर कितना कंपडिशन है क्या मैं इस कीवर्ड पर YouTube में रैंक कर सकता हु | अगर आप एक नया युटुबर हो तो आपको High कंपडिशन कीवर्ड पर काम नही करना है क्यू की इस में रैंक करना थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है |
YouTube चैनल के SEO करे – आपको अपने YouTube चैनल पर कुछ SEO करना है जैसे की सबसे पहले आपको Upload Default में जा कर अपने Channel के Categories को Select करना है, उसके बाद अपने चैनल के Language Select करे, फिर Tags में जा कर अपने Channel का नाम जो है वो लिखे जैसे की #krishuzha उसी तरह आपको Description में जाकर अपने Channel का #टैग में लिखना है |
इतना करने के बाद आपको YouTube Channel के कीवर्ड में जाकर अपने Channel का नाम लिखना है , फिर Hashtag लगा कर नाम लिखे, उसके बाद Language का नाम लिखे जैसे की Hindi, या फिर आपका Channel जिस भी रिलेटेड है उसके बारे में लिखे
For Example – Technology, Tech, Tips & Tricks
YouTube Channel Customize करे – दोस्तो, आपको अपने चैनल को Customize करना है जैसे की आपको अपने YouTube Channel के बारे में एक अच्छा Description लिखे, उसके बाद Logo और बैनर लगाए |
Last 28 Days के Top वीडियो को देखे – दोस्तो, यूट्यूब वीडियो पर Views बढाने के लिए आपके पास YT Studio होना चाहिए क्यू की Yt Studio में आप ये जान सकते है की आपके कौनसा Videos पर ज्यादा Views आता है, उसके बाद अगर आप उसी तरह का Video अपने चैनल पर अपलोड करोगे तो उस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएगा |
अपने Audience को पहचानो – ये सबसे Important चीज है आपको ये पता होना चाहिए की आपके YouTube चैनल पर लोग क्या देखने आते है , अगर आप उसी तरह का वीडियो बनाओगे जो लोग देखने आते है तो आपका सभी Videos पर ज्यादा व्यूज आएगा |
मैं आपको एक Example से समझता हू, जैसे की आप सिर्फ YouTube टिप्स के बारे में अपने Channel पर अपलोड करते हो और उस वीडियो में बिल्कुल व्यूज नही आ रहा है तो एक दिन आपने इंस्टाग्राम के रिलेटेड वीडियो बनाया और उस वीडियो में अच्छा खासा व्यूज आएगा तो उसके बाद आपको इंस्टाग्राम के रिलेटेड ही वीडियो बनाना है क्यू की लोगो को आपका इंस्टाग्राम का वीडियो पसंद आया है ना की यूट्यूब टिप्स के रिलेटेड |
सोशल मीडिया के हेल्प ले – आपको अपने YouTube चैनल के नाम से सभी सोशल मीडिया पर Account बनाना है जैसे की Quora, Twitter, Facebook आदि | उसके बाद आपको अपने वीडियो का लिंक शेयर करना है लेकिन ज्यादा शेयर मत करे | एक वीडियो का लिंक सिर्फ एक बार ही शेयर करे |
वीडियो के Length 5 से 10 मिनट रखे – दोस्तो, अगर आप वीडियो बनाते हो तो कोसीस करे की आपके वीडियो का Length कम से कम 5 मिनट हो और ज्यादा से ज्यादा 10 Minute का हो क्यू की बहुत से लोग को मैं देखता हु की वो बहुत छोटा या फिर बहुत ज्यादा बड़ा वीडियो बना देते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है | अगर आप नए YouTuber हो तो आपको कम से कम 5 मिनट या फिर ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का रखे |
कॉमेंट का रिप्लाई करे – अगर कोई भी लोग आपके विडियोज पर कमेंट करता है तो आपको उस कॉमेंट का रिप्लाई जरूर देना है क्यू की अगर आप उसके कॉमेंट का रिप्लाई दोगे तो उसको अच्छा लगेगा और वो बार बार आपके चैनल पर आएंगे |
थंबनेल जितना अच्छा होगा उतना व्यूज आएगा – अगर आप अच्छे थंबनेल बनाओगे तो आपके Videos पर ज्यादा व्यूज आएगा | यूट्यूब पर जब कोई भी लोग किसी भी Videos पर क्लिक करता है तो वो थंबनेल देख कर ही क्लिक करता है इसलिए अगर आपका थंबनेल Attractive होगा तो लोग उस पर ज्यादा क्लिक करेंगे और आपके Videos पर ज्यादा व्यूज आएगा |
Google ट्रेंड और ट्विटर ट्रेंड का Use करे – क्या आप जानते है Google Trend और Twitter ट्रेंड पर आपको सिर्फ वही टॉपिक देखने को मिलेंगे जो अभी Trending में होगा इसलिए अगर आप उस टॉपिक पर वीडियो बनाओगे तो उस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएगा |
YouTube Par Views Kaise Badhaye 2022
Google ट्रेंड और ट्विटर ट्रेंड का Use करे |
थंबनेल जितना अच्छा होगा उतना व्यूज आएगा |
कॉमेंट का रिप्लाई करे |
वीडियो के Length 5 से 10 मिनट रखे |
सोशल मीडिया के हेल्प ले |
अपने Audience को पहचानो |
Last 28 Days के Top वीडियो को देखे |
YouTube Channel Customize करे |
YouTube चैनल के SEO करे |
कीवर्ड रिसर्च करे |
Conclusion on YouTube Par Views Kaise Badhaye
आज हमने सीखा की किस तरह से यूट्यूब पर Views बढ़ाया जाता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
F.A.Q
यूट्यूब पर सब्सक्राइब और व्यूज कैसे बढ़ाएं ?
क्वालिटी कंटेंट अपलोड करे
Attractive थंबनेल बनाए
Video SEO करे
शेयरिंग करे
यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ते है ?
अगर आप हर दिन Dedication के साथ अच्छे और Quality वीडियो अपलोड करोगे तो एकदीन आपके चैनल Grow भी होगा और व्यूज भी बढ़ेगा |
यूट्यूब पर फेमस होने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
सबसे पहले यूट्यूब के बारे में सीखे की YouTube पर Video कैसे अपलोड करे जाते है, SEO कैसे करे जाते है, Attractive थंबनेल कैसे बनाया जाता है और वीडियो को रैंक कैसे करे जाते है |
इसके बाद अगर आपका कोई भी Video वायरल होता है तो आप फेमस होजओग