YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे

YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे

Last Updated on मई 10, 2022 by krishuzha

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे जाते है |

अगर आप भी एक YouTuber है और यूट्यूब पर वीडियो बनाते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है |

इस पोस्ट में हम Step By Step जानेंगे की YouTube स्टूडियो क्या होता है और हम किस तरह से यूट्यूब स्टूडियो को डाउनलोड करे जाते है |

YouTube स्टूडियो क्या है ?

YouTube Studio एक App है जिसके हेल्प से आप अपने YouTube के Analytics देख सकते है, यूट्यूब वीडियो को Edit कर सकते है, Tittle, Description और Tags को लगा सकते है और उसके साथ साथ Monetization को On/Off कर सकते है |

YouTube Studio में आप और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे की YouTube वीडियो में थंबनेल लगाना |

अगर आप एक YouTube Creator हो तो आपको यूट्यूब स्टूडियो अबस्य डाउनलोड करना चाहिए |

YouTube स्टूडियो के फीचर्स:

YouTube Videos/Content को Edit कर सकते है |

YouTube Channel के Analytics देख सकते है |

YouTube Channel के कॉमेंट देख सकते है |

YouTube Videos Monetization को On/Off कर सकते है |

YouTube Studio Download kaise kare ?

YouTube स्टूडियो डाउनलोड करने के लिए इस Process को फॉलो करे |

सबसे पहले Playstore को ओपन करे और सर्च करे YouTube Studio लिख कर

उसके बाद YouTube Studio App को इंस्टॉल करे

YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे

फिर App को ओपन करे

उसके बाद Logo पर क्लिक करे और आपका जिस ईमेल से यूट्यूब अकाउंट बना है उसको Choose करे

YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे

फिर आपको Dashboard, Content, Analytics, Comment और Playlists का ऑप्शन देखने को मिलेंगे |

YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे

Dashboard – इस में आपके YouTube Channel के Latest Videos देखने को मिलेंगे और आपके Channel में Last 28 Days में कितना Views, Watch Time, Subscriber, Earning आया है वो सब आपको देखने को मिलेंगे |

Content – इसमें आपको अपने Channel का सभी Videos के List देखने को मिलेंगे और उस विडियोज में कितना Views आया है वो सब आपको देखने को मिलेंगे |

Analytics – इसमें आपको बहुत चीज देखने को मिलते है जैसे की Last 28 Days में कितना Views, Watch Time, Subscriber बढ़ा है |

साथ में आप ये भी देख सकते है की आपके Videos पर Total कितना Impression आया है , आपके Impression CTR कितना है , आपके Views किस Source से आता है जैसे की YouTube Search या फिर Channel पेज या फिर Browse Feature |

Analytics में आप ये भी देख सकते है की आपके YouTube Channel पर जो लोग आता है उसका Age क्या है, Gender क्या है , किस देश से ट्रैफिक आता है |

Comment – इस में आप ये देख सकते है की आपके YouTube चैनल पर कौन कौन कॉमेंट करता है और उसका reply भी आप YT Studio से ही दे सकते है |

Playlists – इस में आप ये देख सकते है की आपके कौन कौन सा Categories है |

Conclusion on YouTube Studio क्या है और कैसे डाउनलोड करे

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |

krishuzha

Krishuzha.com is a website where you find most of contents in Hindi Language along with some contents in English Language. This website is made for two Types of Audiences Indian People and Nepali People. 90% of Contents are In Hindi Language that is based on Completely for Hindi Audiences, while 10% of articles are based Only for Nepali People.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *